
हुलास पांडेय को राजनीतिक षडयंत्र के तहत विरोधियों द्वारा फंसाने का हो रहा प्रयास- अखिलेश
बीआरएन व्यूरो , बक्सर ।
लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोजपा नेता हुलास पांडेय को बेगुनाह बताते हुए ब्रम्हेश्वर मुखिया हत्याकांड मे उन्हे विरोधियों द्वारा षडयंत्र के तहत फंसाने की बात कही गयी है । श्री सिंह ने बताया कि बिहार मे हुलास पांडेय की बढती लोकप्रियता पूर्व से राजनीतिक विरोधियों को रास नही आ रही है। वे बार बार हुलास पांडेय की राजनीतिक छवि व लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए कुत्सित षडयंत्र रच उन्हे परेशान करने का प्रयास किया जाता रहा है । इसी षडयंत्र का एक हिस्सा ब्रम्हेश्वर मुखिया हत्याकांड भी है । बार बार षडयंत्र मे असफल होने से व्याकुल राजनीतिक विरोधियों ने ब्रम्हेश्वर मुखिया हत्याकांड का सहारा लिया है । लेकिन विरोधियों को पिछले षडयंत्र मे मिली असफलता की तरह इसमे भी असफलता हासिल होने वाली है ।
लोजपा रामविलास के एक- एक कार्यकर्ताओ सहित हुलास पांडेय को न्यायालय पर भरोसा है । न्यायालय से न्याय हम लोगों के पक्ष मे ही होगा। आरोप लगाने से दोष सिद्ध नही होता है । विरोधी पुनः इस बार भी औंधे मुंह गिरेगे।