
धोबी घाट मे मिले जख्मी युवक की चिकित्सकों ने की मौत की पुष्टि
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर ।
नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोबी घाट में सोमवार की सुबह टहलने जा रहे लोगों ने एक युवक को मरणासन्न अवस्था मे देखा , जिसकी सूचना नगर थाना को दी गयी । घटना की सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल ले गयी , जहां चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की । इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
इस घटना के सन्दर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी संतोष ओझा के पुत्र रामेश्वर ओझा रविवार को अपने फुआ के घर के लिए निकले थे , लेकिन सोमवार की सुबह वह जख्मी अवस्था में धोबी घाट 6 नंबर गली में जख्मी हालत मे सडक पर पड़े हुए मिले। स्थानीय लोगों की सूचना पर आयी नगर थाने की पुलिस ने उक्त युवक को अस्पताल लेकर पहुंची , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक के शरीर पर जख्मों के निशान से पुलिस को युवक के साथ मारपीट की आशंका है।
हो सकता है कि युवक की किसी के साथ मारपीट हुई होगी । और जब वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया होगा तो उसे सड़क पर छोड़कर भाग गये होगे । ऐसे यह अनुसंधान का विषय है। पुलिस बारीकी से कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है।