बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
157 प्रत्याशी है मैदान मे , 728 वोटों के साथ 84 फीसदी वोटिंग
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव हेतु सिविल कोर्ट के स्थित बार भवन में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमे कुल 157 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य अजमाया ।
बता दे कि बक्सर सिविल कोर्ट में मतदाता सूची में कुल 868 अधिवक्ताओं का नाम दर्ज है। लेकिन कुल 728 वोट के साथ लगभग 84 फीसदी वोट पोलिंग हुई, जिसकी जानकारी लीगल सेल के जिला अध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। बार काउंसिल का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया ।चुनाव प्रक्रिया मे भाग लेने वाले अधिवक्ता शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान हेतु उत्सुकता से प्रयत्नशील रहे।