145 सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने निकाला आक्रोश मार्च !
लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध सदैव लड़ाई – डॉ मनोज
वीआरएन व्यूरो, बक्सर।
145 सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध मे बिहार प्रदेश इंडिया गठबंधन के निर्देशानुसार जिले के जदयू , कांग्रेस, राजद , भाकपा इत्यादि पार्टियां जो इंडिया गठबंधन मे शामिल हैं ,उसके नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकाला। यह आक्रोश मार्च किला मैदान से शुरु होकर वीरकुंवर सिंह चौक , ज्योति प्रकाश चौक, अम्बेडकर चौक के रास्ते समाहरणालय पहुंचा और जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । इस दरम्यान भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष एवं राज्यसभा के उपसभापति पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ।
उक्त मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डाॅ मनोज पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन अंतिम दौर तक लोकतंत्र के हत्यारों के विरुद्ध सदैव लड़ाई लड़ती रहेगी ।डुमराव विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि सांसदों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या है। इस तरह की कार्रवाई भारत में इसके पहले नहीं हुई थी । राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव ने कहा कि सांसदो का निलंबन तानाशाही को इंगित कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है । जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोंट देश मे बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी व अराजकता को बढ़ावा दे रही है। देश की सारी सम्पत्ति सिर्फ और सिर्फ अडानी एव अम्बानी के हाथों मे बेचा जा रहा है।
जदयू के अशोक कुमार प्रजापति ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार मनमानी करते हुए देश को वर्षों पीछे ढकेल रही है । एक सौ पैंतालीस सांसदो का निलंबन मौजूदा सरकार के लिए गले की हड्डी बन सकता है । लोकसभा एव राज्यसभा में सवाल करने वाले सांसदों की सदस्यता रद्द करना कलुषित मानसिकता कि निशानी है । प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉक्टर प्रमोद ओझा ने कहा सांसदों का निलंबन की कठोर शब्दों मे भर्त्सना व निंदा की। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक तानाशाही की पर्याय बन चुकी मौजूदा सरकार सभी सांसदों का निलंबन वापस नही लेती है , तब तक इंडिया गठबंधन चरणबद्ध तरीकों से प्रदर्शन करता रहेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में बक्सर लोकसभा के पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, पूर्व मंत्री बिहार सरकार छेदी लाल राम, सीपीआई के जिला सचिव बालक दास , डुमरांव से राजद के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह, लालबाबू यादव, परशुराम तत्वा राजद के मिडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह, रविराज, राघवेंद्र उज्जैन, मोहन चौधरी, हिंगमणि देवी , चंदा श्रीवास्तव, पूजा कुमारी, ममता देवी, शशि राय, जवाहर लाल पासवान, राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल सिंह कुशवाहा, ददन पासवान, राजद प्रदेश महासचिव प्रतिमा देवी, उमेश कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, प्रेम खरवार, कामेश्वर पाण्डेय, भोला पाण्डेय, नागेंद्र सिंह, बजरंगी मिश्रा, इफ्तखार आलम, संजय सिंह, अशोक प्रजापति, दुर्गावती देवी, रानी पासवान , बृजबिहारी सिंह, भुट्टो खान, जिला प्रधानमहासचि धनपति चौधरी, सत्येंद्र आज़ाद,ओमप्रकाश माली अरुण कुमार ओझा, हरेंद्र सिंह यादव , कामेश्वर पांडे , भोला ओझा , विनय सिह , रवि राज गुप्ता , मोहित कुशवाहा, मनजी यादव सहित सैकड़ों की संख्या मे महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।