जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की कार्रवाई से बालू माफियाओं मे मचा हडकंप ।
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में आठ बजे रात्रि में डुमरांव क्षेत्र अंतर्गत गाड़ियों की सघन जांच की गई। डीएम के औचक जांच करने से बालु के अवैध ढंग से कारोबार करने वालों मे हडकंप मच गया है । जांच के दौरान खनन विकास पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कुल लगभग 210 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से नियमानुसार 94 वाहनों को शमन किया गया। शमन की राशि लगभग 9,47,500.00 (नौ लाख सैंतालीस हजार पांच सौ) रुपए है।