♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

67 वीं बीपीएससी चयनित पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से साझा किए अपने अनुभव

बीआरएन बक्सर

स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल के सामने सरस्वती क्लासेज में रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमे यूपीएससी तथा बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को नव चयनित पदाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान नव चयनित एसडीएम ओमप्रकाश लाल ने कहा कि संस्थाओं में पढ़ाने वाले अनुभवी शिक्षकों के द्वारा तैयार कराए गए नोट्स का अवलोकन काफी जरूरी है।साथ ही एनसीआरटी की किताबो को आधार बनाकर सिविल सेवा की तैयारी करें।सफलता जरूर मिलेगी। वही उतर लिखने की कला को विकसित करने के लिए लेखन कार्य पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। वहीं 67 वीं बीपीएससी में चयनित डीएसपी चित्रा कुमारी ने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को संस्थाओं में हो रहे जांच परीक्षा में बार बार भाग लेना चाहिए। इसके बाद इसमें हुई गलतियों से सीखने का अवसर बनाना चाहिए। ताकि अगली बार टेस्ट परीक्षा में कम गलती हो सके।इससे किसी भी प्रतियोगिता में सफल होने के लिए बेहतर अनुभव मिलेगा। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी गलती का आकलन कर खुद सीखने का बेहतर अनुभव होता है।

सरस्वती क्लासेज में आयोजित सेमिनार में बीपीएससी में नवचयनित पदाधिकारियों का स्वागत निदेशक पूजा सारस्वत ने किया।इस दौरान एसडीएम विनय प्रताप, जिला नियोजन पदाधिकारी लरवीन कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ,प्रणव कुमार ने छात्र-छात्राओं यूपीएससी व बीपीएससी परीक्षा की तैयारी की रणनीति बताई गई।मौके पर निदेशक ने बताया की मेधावी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को पूर्ण रूप से निःशुल्क क्लास उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम का समापन शक्ति कुमार द्विवेदी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000