♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

देशव्यापी गो – ध्वज स्थापना यात्रा तीसरे दिन पहुंची बक्सर …

आदि गुरू शंकराचार्य ने गायों को केला, गुड व फल खिला किया प्रणाम 

बीआरएन बक्सर । ज्योतिष पीठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्ववरानंद सरस्वती की अगुवाई में शुरू देशव्यापी गो – ध्वज स्थापना यात्रा तीसरे दिन मंगलवार को बक्सर जिले के नया भोजपुर मे समाजसेवी संतोष पाठक के गांव स्थित गौशाला आश्रम पर पहुंची । वहां आदि गुरू शंकराचार्य ने गौ माता को प्रणाम कर केला , फल व गुड अपने हाथों से खिलाई।

उक्त अवसर पर उन्होने बताया की यह यात्रा गो हत्या बंद के समर्थन में निकाली गयी है। शंकराचार्य स्वामी ने आगे कहा की इस देशव्यापी यात्रा की शुरुआत अयोध्या से हुई। हर जगह लोग इस यात्रा मे बढ़-चलकर हिस्सा ले रहे है और गो हत्या बंद करने का समर्थन कर रहे है। बक्सर के लोगों ने इस यात्रा मे बढ चढ़कर हिस्सा लिया है। आदि गुरू शंकराचार्य ने समाजसेवी संतोष पाठक के अनुरोध पर आश्वासन दिया की 7 दिन की यात्रा बक्सर में होगी एवं पूर्ण रूप से हम यहां कार्यक्रम करवायेंगे। शंकराचार्य ने कहा कि हमारे देश में गाय को गौ माता के रूप में पूजा जाता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हमारा देश दुनिया मे गाय का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन बैठा है । हम चाहेंगे कि केंद्र में बैठी हुई सरकार इन बातों को ध्यान पूर्वक सुने एवं धर्म के सम्मान में गायों की हत्या पर रोक लगाये। हमारी यात्रा देश के विभिन्न गांवों , कस्बों , अंचलों एवं जिलों से होते हुए कई राज्यों से गुजरेगी। यह देश व्यापी यात्रा है। यह यात्रा अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम राम की जन्मस्थली से शुरू होकर मंगलवार को भगवान पुरुषोत्तम राम की शिक्षस्थली बक्सर पहुंची, जहां बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व मे अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । डॉ पांडे ने बताया की आज हम सब बक्सर वासी धन्य हो गए । ऐसे भगवान रूपी महात्मा का चरण पहुंचने से बक्सर धन्य हो गया । संतोष पाठक के अनुरोध पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने स्वामी जी से प्रोग्राम बनाकर बक्सर मे 7 दिनों की यात्रा ठहराव का प्रस्ताव रखा, जिसे आदि गुरू ने आगे के लिए आश्वासन दिया।

शंकराचार्य जी के साथ मुकुंदानंद जी एवम अरुण दुबे सहित दर्जनों संत महात्मा नया भोजपुर गौशाला आश्रम पर पहुंचे ।उक्त कार्यक्रम में भोला यादव ,भोला ओझा ,पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय ,उत्तम यादव ,अजय यादव, बबलू पांडे ,दीपक पांडे , राम जी तिवारी मुखिया , विनोद राय, भरत शर्मा व्यास ,धनंजय पांडे वार्ड पार्षद ,डॉ सुनील ,सुभाष सिंह, सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया और जयकारा घोष से स्वागत व अभिनंदन किया ।

 

 तिरूपति लड्डू विवाद हिन्दुओं के विरूद्ध है गहरी साजिश

बक्सर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने कहा कि तिरुपति बालाजी में लड्डू विवाद हिन्दुओं के विरूद्ध गहरी साजिश का नतीजा है। सनातन धर्म को खत्म करने का षडयंत्र चल रहा है। ऐसे षड़यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार का नाम लिए बिना जमकर निशाना भी साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार गौ रक्षा के नाम पर राजनीति तो करती है, लेकिन कानून बनाने मे असक्षम है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000