
कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर आई मास कंप्यूटर संस्थान ने आयोजित किया प्रतियोगिता परीक्षा
कंप्यूटर का ज्ञान हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य- डब्लू पाठक
बी आर एन व्यूरो
बक्सर।
कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर धनसोई स्थित आई मास कंप्यूटर संस्थान मे शनिवार को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के सभी छात्र व छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों ने कंप्यूटर की शिक्षा के महत्व पर बारी बारी से अपना विचार रखा । वहीं उक्त संस्थान के निदेशक डब्लू पाठक ने भी कम्प्यूटर एजुकेशन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के युवा पीढ़ी को इसका ज्ञान होना अत्यंत बहुत आवश्यक है । छोटी गणितीय समस्या सुलझाने से लेकर दुनिया के बड़े -बड़े मुद्दों के रिसर्च के लिए कंप्यूटर बहुत महत्वपूर्ण है । कोरोना महामारी के बाद से डिजिटल युग का विकास इतना अधिक हो गया है कि कंप्यूटर का ज्ञान हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है। इस युग मे संसार पूर्ण रूपेण कंप्यूटर पर आधारित हो चुका है ।

इस मौके पर छात्राओं मे सारिका, खुशबू ,चांदनी ,आरुषि और विजयलक्ष्मी तो वहीं छात्रों मे अरमान ने कंप्यूटर के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि इसका ज्ञान हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। भारत मे तेजी से बढ़ते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी और डिजिटल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर का ज्ञान होना हर किसी के लिए नितांत आवश्यक है ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश में तैनात अग्निशमन सिपाही विकास कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 2 दिसंबर कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत भी किया । पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों मे गणेश , चांदनी , सुमित, खुशबू, अरमान, चांदनी,आरुषि ,सारिका,रिशु,मोनू प्रमुख हैं ।इस अवसर पर सोनम, विजयलक्ष्मी, सुमित, अरमान, अमीषा,पलक, संजनी,ज्योति,रूपम,शक्ति ओझा, मोनू, कृष्णा, किरण, अमित, रिशु,उदय,माधुरी,अभिषेक ठाकुर,पूजा सहित संस्थान के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।











