
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर बच्चों के बीच बांटी गयी पाठ्य व खाद्य सामग्रियां
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
डुमरांव नगर परिषद अंतर्गत नया भोजपुर गांव में गऊॅंवा भवन पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व खाद्य सामाग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तथा अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद( वार्ड संख्या -06 ) धनंजय कुमार पाण्डेय ने किया। धनंजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत के हर गरीब से गरीब बच्चों को शिक्षा मिले इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान जैसे महा अभियान की नींव रखी थी। आज उनके सपनों को साकार करने के लिए विगत कई वर्षों से मेरे द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष में नन्हे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और खाद्य सामग्री वितरण किया जाता है। आज उसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री दुर्गेश सिंह ने शिरकत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज जिस तरह से बच्चों के बीच में पाठ्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है, अन्य सामाजिक लोगों को भी ऐसे आयोजन करनी चाहिए।भाजयुमो नेता अभिनंदन मिश्रा, महामंत्री विमलेश सिंह तथा जोगिंदर कुम्हार आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार को रखा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के पहले चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । इसके बाद आगंतुक अतिथियों का पुष्प कुछ तथा अंग वस्तु द्वारा सम्मानित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। वार्ड पार्षद धनंजय पाण्डेय के नेतृत्व में बच्चों को पार्टी सामग्री व खाद्य सामग्री वितरण किया गया। अंत में वृक्षारोपण करके कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा हुई। मौके पर भाजपा युवा नेता दीपक यादव,अवध नारायण पाण्डेय, अवध बिहारी पाण्डेय, गोपाल जी पाण्डेय, चिंतामणि पासवान, सुरेंद्र गोंड, सुरेंद्र चौधरी, राजनरायण पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय, रमाकांत पाण्डेय, अभिषेक रंजन, विवेक कुमार, विनोद कुमार, सोनू चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे ।