राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता टीम गया के लिए हुई रवाना
28 से 31 दिसम्बर तक है U-14/17/19 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के खेल कार्यक्रम 2023-24 के निर्देशन में गया में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी U-14/17/19 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2023 से दिनांक 31 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया है। जिसमें राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता की टीम को गया के लिए पोशाक देकर रवाना किया गया। जिले के चयनित खिलाड़ी अन्डर-14 नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, अंकिता गुप्ता, सन्नी राज, मुकेश कुमार, हर्ष कुमार, अनुप कुमार, सूरज पासवान, अनुराग सिंह, सत्यम कुमार चौबे अन्डर-17 समरजीत, परम सिंह, मिथलेश कुमार, गांगुली रावत, गल्लु, शिवजीत कुमारर, बंधन कुमार, ओमकार राय, अमन कुमार सिंह, मुकुन्द शेखर सिंह, मंजीत कुमार, सुजीत कुमार वर्मा अन्डर-19 रोहित कुमार, जसवंत सिंह, रोहित राय, शम्भु शरण पाठक, अनुराग सिंह, मिलन कुमार, वकार खान, ऋषभ राय, शिवम राय, अकाश कुमार एवं टीम प्रभारी के रूप में अडर-14/17/19 टीम प्रभारी मनु ओझा को बनाया गया है। शशांक सिंह, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बक्सर के द्वारा सभी खिलाडियों एवं टीम प्रभारी को शुभकामनाओं के साथ भेजा गया।
इस मौके पर चंदन कुमार, मदन राम , कार्यालय कर्मी तथा अभिषेक कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह और शारीरिक शिक्षक संजय सिंह उपस्थित थे।