
हाय रे कलियुग! पत्नी ने पति का गला घोंट किया हत्या
बीआरएन व्यूरो
बक्सर।
कोरान सराय थाना अंतर्गत लहना गांव के एक व्यक्ति की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के माता-पिता ने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने ही गला घोट कर हत्या कर दी है। स्थानीय लोगों ने मृतक की पत्नी जो भाग रही थी को पकड कर पुलिस के सौप दिया । पुलिस ने अपनी उसे अपनी कस्टडी मे रखकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव का परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहना के रास बिहारी साह का 22वर्षीय पुत्र राजेश कुमार साह की शादी इटाढ़ी थाना अंतर्गत के एक गांव में 21 वर्षीय सोनी कुमारी से आठ माह पूर्व हुई थी। बुधवार की सुबह दोनों के बीच थोडी नोंक-झोंक हुई थी, जिसके बाद पति दोपहर में खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। कुछ समय बाद उसके चिल्लाने की आवाज आई। राजेश के माता-पिता चीख सुनकर पहुंचे तो पुत्र को मरा हुआ पाये और बहू घर में नहीं मिली । इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मृतक के गले पर गला घोंटने के निशान को पायी है ।