
लोडेड बंदूक के साथ सरगना समेत चार शराब तस्कर गिरफ्तार!
ब्रह्मपुर थाना की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी -डिलीवरी करने की योजना बनाने के दौरान चढ़ गए हत्थे
बीआरएन, बक्सर.
लोडेड बंदूक के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक और कामयाबी अपने नाम दर्ज कर ली है. ब्रह्मपुर थाना की पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. जिसमें शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के ललन जी के डेरा गांव में छापेमारी कर सरगना समेत 4 आरोपियों को 08 कॉर्टन विदेशी शराब के साथ दबोचा गया. तलाशी के क्रम में उनके पास से 01 लोडेड एकनाली बंदूक भी बरामद हुआ.पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी मनीष कुमार ने मीडिया कर्मियों को यह जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की नए साल के जश्न मनाने हेतु हरवे-हथियार के साथ कुछ लोग शराब की डिलीवरी के फिराक में लगे हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी की अगुवाई में टीम गठित की गई. जिसके बाद ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सदबलबल ललन सिंह के डेरा पहुंचे. जहां चारों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. तलाशी के बाद उनके पास से एकनाली लोडेड बंदूक बरामद हुआ और उनके निशानदेही पर 08 कॉर्टन में 69.84 लीटर शराब जब्त की गई.
गिरफ्तार आरोपियों में ललन जी के डेरा निवासी रतन सिंह का पुत्र रवि कुमार, ब्रह्मपुर निवासी स्व.रामाशंकर गुप्ता का पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ मनीष साह, भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर थाना महुआर इंगलिश गांव के सुरेन्द्र यादव का पुत्र प्रदुमन कुमार यादव और पश्चिम बंगाल के वर्धमान का रहने वाला सुरेश यादव का पुत्र मुन्ना यादव शामिल है. अनिकेत व रवि कुमार का शराब तस्करी से पुराना नाता रहा है. अनिकेत के खिलाफ ब्रह्मपुर थाना में दो और रवि कुमार के खिलाफ एक मामला पहले से दर्ज है. टीम में पुअनि अमित कुमार व गंगा दयाल ओझा समेत अन्य पदाधिकारी व सिपाही शामिल थे.