
इटाढ़ी में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बीआरएन, बक्सर।
नव वर्ष को लेकर चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के दौरान इटाढ़ी थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. थाना क्षेत्र के लोधास गांव में छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 5 कॉर्टन में पैक अलग-अलग ब्रांड के तकरीबन 40 लीटर शराब बरामद की गई.पकड़े जाने वालों की पहचान इटाढ़ी निवासी उपेन्द्र सिंह व सवना का रहने वाला अजीत कुमार के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक एक टेंपो में शराब लेकर डिलीवरी के लिए ले जाई जा रही थी. इसी बीच पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने टेंपो के अलावा एक इनफिल्ड बुलेट मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल जब्त की है. दूसरी ओर इटाढ़ी बाजार से कपड़े की गठरी में बंधे 152 पीस शराब बरामद की गई. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि एक महिला शराब लेकर जा रही थी. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. तुरंत धावा बोला गया, परंतु दूर से पुलिस को देख वहां गठ्ठर फेंक फरार हो गई. महिला तस्कर की पहचान की जा रही है.











