
पंचकोसी परिक्रमा की समाप्ति पर भाजपा कार्यालय मे लिट्टी चोखा का आयोजित हुआ भोज
अंबेडकर की पुण्यतिथी और शौर्य दिवस समारोह भी मना
बी आर एन व्यूरो, बक्सर।
भारतीय जनता पार्टी के अहिरौली अर्जुनपुर स्थित जिला कार्यालय मे बैठक सह पंचकोसी परिक्रमा की समाप्ति पर लिट्टी चोखा का भोज जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि और 06 दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन बक्सर लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ने किया।कार्यक्रम में सबसे पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर सभी ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए शहीद देशभक्त एवं प्रभु श्री राम के भक्तों को नमन किया गया। शहीद राम भक्तों के बारे में संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बाबरी मस्जिद विध्वंस में शहीद कोलकाता के कोठारी बंधुओं के ऊपर चर्चा की और बताया कि वे बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय ही अपनी शहादत दे दी थी । कई राम भक्तों ने मुलायम सरकार की पुलिस की गोलियों के शिकार हो गए थे । पंचकोसी परिक्रमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सत्येंद्र कुंवर ने बताया कि त्रेता युग से ही पंचकोशी परिक्रमा का प्रचलन चलते आ रहा है क्योंकि प्रभु श्री रामचंद्र अपने बक्सर प्रवास के क्रम में उपरोक्त पांच पड़ाव पर भ्रमण कर कहीं सत्तू, कहीं खिचड़ी, कहीं दही चूड़ा तो कहीं लिट्टी चोखा का व्यंजन खाए थे।

साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता के लिए लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ने बताया कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” पूर्णतया सरकारी कार्यक्रम है लेकिन हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव और जन जन तक पहुंचवाना,विकसित भारत के निर्धारित स्थल पर लोगों को इकट्ठा करना, प्रचार प्रसार और कार्यक्रम की सफलता ही हम सब का मूल मंत्र है।जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अपने तरफ से एवं केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का संदेश कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं के बीच मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में ब्रह्मपुर पूर्व विधायक दिलमणि देवी, लोकसभा प्रभारी अनिल स्वामी, अविरल शाश्वत चौबे, प्रदीप दुबे, पूनम रविदास, इंद्रलेश पाठक, अनिल कुमार पांडे, संत कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडे, मीणा कुशवाहा, इंदु देवी, श्रीमन तिवारी, ओम ज्योति भगत,अजय तिवारी, धनजी पांडेय, कतवारू सिंह, सतीश त्रिपाठी, शेषनाथ पाठक, नन्दजी सिंह, रानी चौबे, अमित पांडे, नारायण तिवारी, प्रदीप राय,छविनाथ त्रिपाठी, जयप्रकाश राय, सौरभ तिवारी, शीला त्रिवेदी,सन्धया पांण्डेय,अशोक राम, विनोद तिवारी, अनूप तिवारी, विनोद उपाध्याय, श्रीकांत तिवारी, सुनील सिंह, तेज प्रताप छोटे,सुमन श्रीवास्तव,दीपक पांडे, नवीन राय, धनंजय राय, विकेश कुमार पांडे, कृपा शंकर चौबे, गोविंद सिंह,सोनू राय, अर्जुन राम, सहित करीब पांच सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।












