
अंत्योदय सेवा संस्थान गिटटू तिवारी की अगुवाई मे चौक -चौराहों पर अलाव जलाने का कर रहा है नेक कार्य !
ठंड सुरसा सा मुख बढा रही है, ऐसे मे गिट्टू तिवारी के द्वारा सभी चौक चौराहे व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करना है प्रशंसनीय
बीआरएन बक्सर।
बढती ठंड को देखते हुए अंत्योदय सेवा संस्थान गिट्टू तिवारी के नेतृत्व मे शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है । शहर मे अलाव जलाकर ठंड की दंश झेल रहे गरीबों व असहायों सहित राहगीरों के लिए अंत्योदय सेवा संस्थान के नेक पहल की सराहना सभी कर रहे है । संस्थान द्वारा अलाव जलाने का कार्य समाजसेवी व युवा नेता गिट्टू तिवारी की अगुवाई मे शुरू किया गया है। इन दिनों जिले मे बढती हुई ठंड व शीतलहर से आमजीवन प्रभावित है । लोग ठंड की डर से घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं । फिर भी आवश्यकता की चीजों को लाने के लिए अक्सर लोगों को घर से बाहर निकलना ही पड रहा है । डूबते को तिनका भी सहारा होता है । ठंड सुरसा सा मुख बढा रही है, ऐसे मे गिट्टू तिवारी के द्वारा सभी चौक चौराहे व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करना प्रशंसनीय कदम है ।
गिटटू तिवारी के अतिरिक्त आदित्य विद्यार्थी, अरुण पांडेय, शशि यादव, राकेश ओझा, आदित्या सर्राफ, विवेक सोनी, अभी वर्मा, राहुल सोनी, संजय उपाध्याय, सनी सिंह, शुभम वर्मा, अजय यादव इत्यादि अंत्योदय सेवा संस्थान के सदस्यों के द्वारा अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर अलाव जलाने मे सहयोग किया गया।