
माॅडल थाना परिसर मे आग लगने से गाडियां जलकर स्वाहा
बीआरएन , बक्सर।
माॅडल थाना परिसर में आग लगने से वहां खड़ी कई गाडियां जल गयी । पुलिस कर्मियों ने पहले स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश की , लेकिन आग के रौद्र रूप देख उन्होने फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचना दी । दमकलकर्मियों ने तुरंत पहुंचकर आग पर नियंत्रण करने की कोशिश की ।

शहर के बीचोबीच आग लगने की घटना से आसपास के घरों मे रहने वाले डरे हुए है ।











