
आंगनबाड़ी कर्मियों की चयन मुक्ति आदेश वापस लेने और आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने को लेकर कल ज्योति चौक पर सत्याग्रह आंदोलन।
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन, ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन एवम जिला बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट की जिला शाखा तथा एक्टू के संयुक्त बैनर तले रविवार को 18220 आंगनबाड़ी कर्मियों की चयन मुक्ति आदेश वापस लेने और आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने को लेकर स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक पर राज्यव्यापी सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्याग्रह आंदोलन में जिले भर से आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित रहेंगी। इनके सत्याग्रह आंदोलन को समर्थन देने के लिए ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के सदस्य , अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोशिएशन ( ऐपवा), AICCTU ( एक्टू) तथा महासंघ गोप गुट के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे । इसकी जानकारी महासंघ गोप गुट के राज्य सचिव – सह – जिला अध्यक्ष लवकुश सिंह ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया ।
उन्होने बताया कि बिहार सरकार को हर हाल में चयन मुक्ति आदेश वापस लेना हीं होगा, अन्यथा बाध्य होकर महासंघ को बड़ी लड़ाई में उतरना पड़ेगा , जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। एक तरफ सरकार नारी सशक्तिकरण की बात करती है, दूसरी तरफ जब अपनी वाजिब मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स आंदोलन करतीं हैं तो उनकी मांगों की पूर्ति करने के बजाय उन्हें बर्खास्त कर दिया जाता है। आजादी के बाद , पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को किसी सरकार ने बर्खास्त करने का काम किया है। यह सरकार के हिटलरी चरित्र को दर्शाता है। यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। इसका हर स्तर पर प्रतिकार किया जाना चाहिए।