
यूको बैंक ने मनाया 82वां स्थापना दिवस
बीआरएन न्यूज, बक्सर।
यूको बैंक का 82वां स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित गोलंबर के समीप यूको बैंक शाखा के परिसर में शनिवार को मनाया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक श्वेता कुमारी ने केक काटकर स्थापना दिवस समारोह मनाया। उन्होंने कहा कि छह जनवरी 1943 को इस बैंक की स्थापना की गई थी। वर्ष 1969 में इसे राष्ट्रीयकरण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों को यूको बैंक के उपलब्धि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया था। वही इस मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक कुमार सर्वदा, अंलकनंदा हाॅस्पीटल के सुप्रसिद्ध सर्जन प्रशांत कुमार, जितेंद्र केशरी, प्रदीप कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।