
सत्याग्रह के स्थान पर करनी पडी धन्यवाद सभा !
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
बिहार राज्य आंगनबाडी वर्कर्स यूनियन रविवार को ज्योति चौक पर आंगनबाडी कर्मियों की चयन मुक्ति आदेश वापस लेने और आंगनबाडी वर्कर्स का मानदेय बढाने को लेकर सत्याग्रह आंदोलन करने की घोषणा किया था। लेकिन मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने 18220 चयनमुक्त आंगनबाडी कर्मियों का चयन मुक्ति आदेश वापस लेने एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा शनिवार को कर दी । अतः सत्याग्रह करने वाले नेताओं को सत्याग्रह के स्थान पर धन्यवाद सभा करनी पडी। चयन मुक्ति आदेश वापसी अभियान समिति और बिहार राज्य आंगनबाडी वरकर्स यूनियन की जिला शाखा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित महागठबंधन सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव शशि यादव और बिहार राज्य आंगनबाडी वर्कस यूनियन की राज्य अध्यक्षा रंजना यादव के आग्रह पत्र को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से संज्ञान में लिया और इस पर त्वरित कदम उठाया ।
विदित हो कि बिहार राज्य आंगनबाडी वर्कर्स यूनियन ने चयन मुक्त आंगनबाडी कर्मियों की 24 दिसम्बर को राज्य स्तरीय बैठक कर सरकार को आग्रह पत्र के माध्यम से चयन मुक्ति आदेश वापस लेने का आग्रह किया था और इसके लिए 07 जनवरी को सत्याग्रह आन्दोलन चलाने का निर्णय किया था । उपस्थित नेताओं को स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने 07 जनवरी के पूर्व चयन मुक्ति आदेश वापस ले लिया एवं मानदेय में बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया है, इसलिए सत्याग्रह आदोलन को स्थगित कर मुख्यमंत्री के समर्थन में धन्यवाद सभा का आयोजन किया जा रहा है । धन्यवाद सभा की अध्यक्षता ऐपवा नेत्री संध्या पाल ने की ।
उक्त सभा मे फूला देवी, रेखा देवी, पूजा कुमारी, संध्या पाल, लवकुश सिंह, महेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार रजक, धर्मेंद्र कुमार चंचल, उपेंद्र यादव, सुरेन्द्र कुमार,हाजी मोहम्मद जाकिर हुसैन, नीरज कुमार,जगनरायण शर्मा, हरेंद्र कुमार, ललन प्रसाद, ओम जी, राम नाथ दुवे, सुरेश सिंह सहित अनेकों आंगनबाड़ी वर्कर्स की उपस्थिति रही ।