
ए एन एम व जी एन एम ने सिविल सर्जन बक्सर को सौंपा मांग पत्र
बीआरएन बक्सर। बिहार संविदा ए एन एम संघर्ष मोर्चा गोप गुट जिला शाखा बक्सर के बैनर तले समान काम समान वेतन लागु करने,एन एम एस कर्मियों के लिए H R M S -FRAS (Face Recognition Attendance Stem) के में जिला भर की संविदा ए एन एम/जी एन एम ने सिविल सर्जन बक्सर के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया एवं मांग पत्र सौंपा। ज्ञात हो कि उपरोक्त मांगों को लेकर बिहार संविदा ए एन एम संघर्ष मोर्चा 08 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि जब तक बिहार सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा हम संविदा कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सिर्फ हम संविदा कर्मियों को ही उपस्थिति बनाने के लिए FRAS लागु किया जा रहा है , जबकि हम संविदा कर्मी अल्प वेतन भोगी है। बहुत सारे स्वास्थ्य केंद्र/स्वास्थ्य उपकेंद्र काफी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित हैं जहां पर प्रायः मोबाइल नेटवर्क नहीं रहता है एवं यातायात की भी कोई बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं है।ऐसी परिस्थिति में हम एन एच एम कर्मियों को काफी आर्थिक एवं मानसिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे हम तमाम लोग काफी डरे एवं सहमें हुए हैं। प्रदर्शन को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष लव कुश सिंह, जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रेम चंद्र चक्रवर्ती, चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार रज्जक, संविदा ए एन एम संघर्ष मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता कुमारी और जिला सचिव सरिता कुमारी ने संशोधित किया। प्रदर्शन में मुनी कुमारी, अंशु कुमारी,किरण कुमारी, अनुपमा कुमारी, रीता कुमारी, सविता कुमारी, सुनीता कुमारी बिन्नी कुमारी, प्रियंका कुमारी, मीरा कुमारी , अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी , सुमन कुमारी , रानी कुमारी, अमृता कुमारी , रेखा कुमारी शांति कुमारी सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित थी।













