
जिला अवर निबंधक कार्यालय के औचक निरीक्षण मे डीएम ने पाया कर्मियों को अनुपस्थित!
बक्सर।
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिला अवर निबंधक कार्यालय का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। औचक निरीक्षण मे उन्होने आकाश पटेल 08.01.2024 से 12.01.2024 तक, नीतू कुमारी 12.01.2024 एवं ज्योति कुमारी 12.01.2024 को अनुपस्थित पाया। जिसके आलोक में इनके अनुपस्थित अवधि का वेतन व मानदेय कटौती करते हुए कारण पृच्छा करने हेतु जिला अवर निबंधक पदाधिकारी को निदेश दिया।
11.01.2024 को 15 अभिलेख निबंधन हेतु रखे गये है। जिसका निष्पादन ससमय नहीं किया गया है। जबकि निबंधन कार्यालय बक्सर में पर्याप्त संख्या में ऑपरेटर है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने जिला अवर निबंधक पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया।