
महंगे ब्रांड की विदेशी शराब लोडेड बेलेनो कार जब्त
कार से बरामद हुई 241 लीटर शराब, ड्राइवर फरार -पुलिस की कार्रवाई के बावजूद बाज आ नहीं रहे तस्कर

बक्सर. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि पुलिस डाल-डाल तो तस्कर पात-पात चल रहे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन शराब की बड़ी खेप के साथ धंधेबाजों की गिरफ्तारी होने के बावजूद वे अपने कारनामे से बाज नहीं आते हैं.
हालिया मामला औद्योगिक क्षेत्र थाना से संबंधित है. जिसमें पुलिस द्वारा विभिन्न ब्रांडों की महंगी शराब लोडेड एक बेलेनो कार जब्त की गई है. हालांकि ड्राइवर को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. पुलिस द्वारा कार से 241 लीटर बरामद कर तस्कर की पहचान की जा रही है. इसकी पुष्टि औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने की है. इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की आधी रात के बाद गश्ती पर निकली पुलिस पड़री मोड़ के पास एनएच-922 पर वाहन चेकिंग करने लगी. उसी दौरान बक्सर की ओर से आती एक बेलेनो कार दिखाई दी. जिसे देख पुलिस चौकस हो गई. लेकिन पुलिस की इस हरकत को कार ड्राइवर ने भांप लिया और कुछ दूर पहले ही कार बेलेनो को खड़ा कर फरार हो गया. कार रूकने के तुरंत बाद पुलिस उस ओर दौड़ी, परंतु वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस के मुताबिक कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है. जिससे लगता है कि कार कहीं एक्सिडेंट किया था. इसके बाद ड्राइवर बचते-बचाते वहां से निकल गया था.