
भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय के नेतृत्व मे आयोजित हुआ मैत्री- भोज सह कबंल वितरण कार्यक्रम !
2100 कंबल वितरण कर अमित पांडेय बने भीषण ठंड की मार झेल रहे लोगों का मसीहा !
बीआरएन बक्सर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडे के नेतृत्व में बक्सर हाई स्कूल के प्रांगण में मकर संक्रांति उपलक्ष्य मे मैत्री- भोज सह कबंल वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह तथा संचालन अखिलेश पांडे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की संस्कृति और रीतिरिवाज़ को शुरू से अपनाती आ रही है। हमारी संस्कृति देश की अखंडता को बचाने में तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। इसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम रहा। भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों का उतना ही चिंता करती है जितने ऊपर बैठे लोगों की । आज भारतीय जनता पार्टी के सबसे सर्वश्रेष्ठ नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने दर्जनों योजनाएं निचले पैदान पर बैठे लोगों के लिए चलाया है।

कार्यक्रम मे काफी भीड को देखकर मुख्य अतिथि सह भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय ने कार्यक्रम के आयोजक अमित पांडे को बधाई देते हुए कहा की इस कड़ाके ठंड में हजारों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर आपने एक मिसाल पेश किया है । आपका यह बहुत सराहनीय कार्य है। इसलिए आप ह्रदय से बधाई के पात्र है। कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन, डॉ बी के सिंह, पुरुष सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अजय वर्मा, भाजपा प्रवक्ता तेज प्रताप सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे , भरत प्रधान , लक्ष्मण शर्मा कृष्ण कुमार सिंह, गिट्टू तिवारी और अमित सिंह ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर सभी आगत अतिथियों को कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय अंग वस्त्र और माला से स्वागत और अभिनंदन किया ।
श्री पाण्डेय ने 2100 सौ लोगों मे कम्बल वितरण कर नेक कार्य किया ।अंत मे अभिनंदन सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में दीपक पाण्डेय, अक्षय ओझा, अरविंद सिंह धनंजय राय सतीश दुबे, राकेश पांडे , राजेश पांडे, बंटू चौबे, निशिकांत पांडे , अनिल राणा , रामाशंकर प्रसाद , मुकेश सिंह, नवीन ओझा, राजीव रंजन चौबे, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।