
स्वर्गीय परशुराम चतुर्वेदी की पहली पुण्य तिथि पर अश्विनी चौबे ने दी श्रद्धांजलि, शहीद कहकर किया संबोधित!
बीआरएन बक्सर।
भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता और बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी स्व.प्रशुराम चतुर्वेदी के प्रथम पुण्यतिथि पर रामलीला मंच किला मैदान में मंगलवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने स्वर्गीय परशुराम चतुर्वेदी को शहीद के रूप मे संबोधित किया तथा उनके साथ बिताये क्षणों को तथा जनहित में किए गए उनको कार्यों को स्मरण करते हुए नम आंखों और रूधंती आवाज से श्रद्धा सुमन अर्पित की । उपस्थित कार्यकर्ताओं से शहीद परशुराम चतुर्वेदी के आदर्शों को आत्मसात करनें का अनुरोध किया और कहा कि परशुराम चतुर्वेदी जैसे कार्यकर्ता की कमी को भरा नही जा सकता। सभा की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा संचालन महामंत्री निर्भय राय ने की।सभा में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बहुत मार्मिक अंदाज में परशुराम चतुर्वेदी जी द्वारा किऐ गये कार्यों को याद करते हुए नम आंखों और वेदना से कांपती हाथों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ने स्व.चतुर्वेदी के साथ बिताए क्षण को बहुत बिस्तार से कार्यकर्ताओं के बीच रखा और कहा कि चतुर्वेदी जी जैसे इंसान मिलना मुश्किल है।
पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदीप दुबे, कतवारू सिंह ने भी बारी बारी से शहीद प्रशुराम चतुर्वेदी के साथ बिताऐ पलों को याद कर नम आंखों से उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि देने का कार्य किया। उक्त श्रद्धांजलि सभा में भजन कीर्तन गा करके सभी कार्यकर्ताओं ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परशुराम चतुर्वेदी जी के पुत्र अतुल चतुर्वेदी,उनके भतिजा मनोज चतुर्वेदी,पूनम रविदास, संत कुमार सिंह,मनोज पाण्डेय,नवीन राय, श्री मननारायण तिवारी,रेखा देवी, इंदु देवी, जयप्रकाश राय अध्यक्ष किसान मोर्चा, पुनीत सिंह, मिठाई सिंह, धनंजय राय,भाजयुमो, अध्यक्ष सौरभ तिवारी , अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष साबित रोहतास्वी , महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष संध्या पांडेय ,तेज प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।