
घोर कलियुग! तीन बच्चों के पिता संग फरार हुई चार बच्चों की मां गिरफ्तार!
बीआरएन बक्सर।
कहते है न इश्क जब परवान चढता है तो उम्र , मान मर्यादा का ख्याल नही रहता है । घोर कलियुग का ही प्रभाव है । बात कर रहा हूं उस प्रेमी युगल की जो अपने पूर्व पति व पत्नी को धोखा देते हुए घर से दो दिन पूर्व फरार हो गये थे ।
बता दे कि मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चों का बाप चार बच्चों की मां के साथ फरार हो गया था , जिन्हें पुलिस ने यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई में लग गई है।
इस घटना से संबंधित जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र की एक महिला अपने पड़ोसी से लगभग डेढ़ वर्षों से पति को धोखा देते हुए प्रेम कर रही थी । उक्त महिला का पति गांव में ही रहकर परिवार के पालन-पोषण के लिए व्यवसाय करता है। उसका अधिकतर समय बाजारों में ही व्यतीत होता है , जिसका फायदा उठाकर उसकी पत्नी पड़ोसी युवक को दिल दे बैठी। पति को उसके करतूत का पता चलता तबतक मौका देखकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी । महिला का पति पहले अपने तरफ से खोजबीन किया लेकिन नही मिलने मुरार थाना में रिपोर्ट लिखवाई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी युगल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। मुरार थानाध्यक्ष रविकांत ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।