नोनिया पुर गांव से लापता रविरंजन का शव मिलने से मौत पर लगी मुहर !
बीआरएन बक्सर।

ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को कृष्णाब्रह्म थानान्तर्गत नोनियापुरा गांव से लापता पैंतालीस वर्षीय रविरंजन पाठक का शव बरामद कर लिया है। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि मृतक की हत्या धारदार हथियार से कहीं और कर शव को ठिकाने लगा दिया गया था। शव आरोपी मनु कानू के घर से करीब डेढ़-दो सौ मीटर दूर स्थित खेत में बरामद किया गया है । बता दे कि एक दिन पहले ही लापता रविरंजन की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी आई थी। मृतक के फोन डिटेल से हत्या का पर्दाफाश हो पाया है । ऐसे आरोपी मनु कानू पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है। इस संदर्भ मे एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

ज्ञात हो कि पैंतालीस वर्षीय रविरंजन पाठक का फोन 11 जनवरी को ग्यारह बजे के बाद से ही बंद हो गया था एसपी मनीष कुमार के अनुसार मृतक के भाई भृगुनाथ पाठक के द्वारा 13 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी , जिसमें आरोप लगाया गया था कि मनु कानू से कर्ज दिये रुपये लेने रविरंजन पाठक नोनियापुरा गए थे। उनका फोन बंद आ रहा था। पुलिस मौके से बाइक भी बरामद कर चुकी थी। प्रथम द्रष्टव्य संलिप्तता उजागर होने वाले दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी कर ली है।







