ग्राम सुधार समिति मनाने जा रहा है नप के पूर्व चेयरमैन की 28 वीं पुण्यतिथी
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
सोहनीपट्टी महिपाल पोखरा स्थित ग्राम सुधार समिति के कार्यालय पर जयंत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई , जिसमे समिति के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व चेयरमैन नगर परिषद स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा की 28वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया।समिति के सचिव दिलीप कुमार सिन्हा गुरु लाल ने बताया कि पुण्य तिथि के अवसर पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें निःशुल्क शुगर ,बी पी, एवम नेत्र परीक्षण किया जाएगा। बैठक में सुजीत सिन्हा, सुनीता देवी, डॉ सुधीर सिन्हा, दीना यादव, सतीश सिन्हा, नीलम देवी,रवि पांडे,पवन कुमार, ओम दुबे,आदित्य कुमार , राम जी लाल,सुरेश वर्मा,सत्यराज, अनुराधा देवी,संजय कुमारआदि मौजूद रहे।