
डीएम अंशुल अग्रवाल ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण कर दिया जरुरी निर्देश !
बीआरएन, बक्सर।
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया । तालाब के सीढ़ियों पर पौधा लगाने एवं स्टील से फ्रेमिंग करने, पर्याप्त साफ सफाई कराने एवं अन्य के संबंध में संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।