वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के दरवाजे पर फायरिंग करने वाला आरोपी अभिनव गिरफ्तार!
बीआरएन बक्सर।- पुलिस ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी अभिनव सिंह उर्फ अभिनव कुमार काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । उस पर शहर में छिनतई के साथ साथ वार्ड पार्षद प्रतिनिधी डब्बू गुप्ता के दरवाजे पर फायरिंग करने का आरोप था । वह बहुत दिनों से फरार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त अपराधी 2 सितम्बर काे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशी कुमार गुप्ता उर्फ डब्बू गुप्ता पर फायरिंग करने का आरोपित था। साथ ही 8 सितम्बर काे वह अपने सहयोगी विराट नगर के कुणाल सिंह के साथ बाईपास रोड में सिकरौल थाना क्षेत्र के निहालपुर गांव के अशोक कुमार सिंह और सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के टनमन पासवान के गले से साेने का चेन छिनने का भी आरोपित था। उसका साथी कुणाल सिंह काे तो पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।