
मानवाधिकार सहायता संघ ने मनाया तृतीय स्थापना दिवस
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व ‘जन गण मन गाकर हुआ
बीआरएन बक्सर । स्थानीय जेल पईन रोड में “मानवाधिकार सहायता संघ अंतराष्ट्रीय” जिला इकाई के द्वारा “रेल यात्री कल्याण समिति के सहयोग से तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया, साथ ही दोनों संस्थाओं के सयुंक्त तत्वाधान में मिलन समारोह सह चूरा-दही मैत्री भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके सामूहिक रुप से राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन ‘से किया गया। इसके बाद सभी अथितियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन समाजसेवी एवं रंगकर्मी सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुधीर सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता मो0 ईमरान, संयोजक वीरेन्द्र ओझा एवं मानवाधिकार सहायता संघ अंतराष्ट्रीय बिहार प्रदेश अध्यक्ष वैध एस0 के0 पांडेय, जिला अध्यक्ष डॉ0 पी0 के0 पटेल एवं समाजसेविका डॉ0 गीता कुमारी उपस्थित रहें । वक्ताओं ने रेल यात्री के कल्याण एवं मानव हित से सम्बन्धित सभी समस्याओं एवम हर सम्भव सहयोग करने के बिषय में चर्चा की । कार्यक्रम के अंत में केक काटकर सफल भविष्य की कामना की गयी।
इस अवसर पर पंकज पटेल , महिला जिला अध्यक्ष प्रेमा राज, आई0 टी0 सेल प्रभारी संध्या सिंह, प्रवक्ता जितेंद्र भगत, मीडिया प्रभारी नन्दलाल राज, वार्ड पार्षद शशि गुप्ता, समाजसेवी गोविंद जायसवाल, नेता गिट्टू तिवारी, कायस्थ परिवार के सुमन श्रीवास्तव, मो0 तौकिर अंसारी, विजेंद्र सिंह, अधिवक्ता रितेश श्रीवास्तव, सुरेश सागर, सुमित वर्मा, मो0 शमशेर आलम एवं अन्य सभी कार्यकर्ता की सहरानीय उपस्थित रही।