
वार्ड संख्या 12 मे बिजली बांस- बल्लों के सहारे , दुर्घटना की बनी रहती है आशंका!

बीआरएन बक्सर।
बक्सर इटाढ़ी मुख़्य सड़क किनारे स्थित नगर के वार्ड संख्या 12 में बिनली का खम्भा नही लगा है। जिससे बांस बल्लो के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है ऐसे में आए दिन तार टूट कर नीचे गिर जाता है। जिससे हादसे होने की आशंका बनी रहती है। इस समस्या से आक्रोशित चित्रगुप्त नगर एवं रामनगर मोहल्ले के लोगों ने शनिवार की सुबह मुख़्य सड़क पर जाकर अपना सांकेतिक विरुद्ध जताया।मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू ठाकुर ने कहा कि यहां बिजली के खम्भे नही होने से विद्युत आपूर्ति में लोगो को काफी समस्या हो रही है। बांस के उपर झूलते तार कब टूट कर गिर जाता है।किसी को भी पता नही चल पाता। घरो में पानी व प्रकाश की समस्या हमेशा बनी रहती हैं।संजीव सिंह, अवधेश सिंह, बबलू पांडेय,सोनू दुबे,लाला जी,सोनू लाल,शत्रुध्न मिश्रा,राजेश खरवार, राजू ठाकुर, दुर्गेश मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, धीरज दुबे व बासुकी श्रीवास्तव सहित अन्य लोगो ने बताया कि कुछ लोग खम्भा लगने का विरोध कर रहे है। जबकि बिजली विभाग इसपर ठोस कदम नही उठा रहा है।जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है।











