
अतिमी की टीम ने भोजपुर की टीम को 1-0 से हराया
बीआरएन न्यूज, बक्सर: गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में राजपूत फुटबाल टूर्नामेंट के तत्वाधान आयोजित फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का सफर लीग मुकाबले को पार कर सोमवार को सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। इस दौरान पांचवा प्रथम सेमीफाइनल मैच अतिमी बनाम नया भोजपुर के बीच खेला गया।अतिमी की टीम ने भोजपुरी की टीम को 1-0 से हरा कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।

फुटबॉल मैच का उदघाटन राजपुर जिला परिषद प्रतिनिधि बरमेश्वर सिंह ने किया। वही मुख्य अतिथि के रुप में अजीत सिंह, मैच के संयोजक राजीव सिंह उर्फ गोली सिंह, अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह उर्फ काली सिंह, सचिव राजेश सिंह, भुजंग भूषण, कॉमेंटेटर हरेंद्र कुमार, विवेक स्किल मिशन के विवेक कुमार, पूर्व सरपंच सुभाष शर्मा, मुरारी सिंह, पूर्व मुखिया दीपनारायण साह, रवि रौशन पाठक, पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद, सीपीसी स्कूल के निदेशक अजय सिंह, अटल बिहारी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।