पुलिस की सक्रियता ने अपराधियों के मनसूबे पर फेरा पानी
बीआरएन बक्सर। पुलिस की सतर्कता के कारण धनसोईं थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संभावित बड़ी वारदात टल गई। समय रहते पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए विभिन्न गांवों से हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दी।
पुलिस कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि आरोपितों में ककरियां निवासी हरेन्द्र सिंह का पुत्र विमलेश कुमार उर्फ छोटू तथा कथराईं निवासी राम प्रसाद यादव का पुत्र माना यादव शामिल हैं। दोनों आरोपी अलग-अलग समय अपने-अपने गांव से पकड़े गए। इनके पास से एक-एक कट्टा, सात कारतूस, 01 मोबाइल व 01 लोहे का फाइटर बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा राणा, धनसोईं थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश व इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय व धनसोईं के पुअनि चंचल कुमार महतो समेत इटाढ़ी व धनसोईं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। टीम द्वारा छापेमारी में अपराध को अंजाम देने के फिराक में लगे विमलेश सिंह को देसी कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वही कथराई गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा माना यादव को देसी कट्टा व तीन कारतूस के साथ पकड़ लिया गया।