
डोर-टू-डोर से सफाई का ढिढोरा पीटने वाला नगरपरिषद प्रभु श्रीरामोत्सव पर उदासीन व लापरवाह है- गिट्टू तिवारी
बीआरएन बक्सर।
शहर मे गंदगी का अंबार लगना नगर परिषद के कार्यशैली की सारी कहानी खुद ब खुद बयां कर रही है । यह कहना है युवा नेता गिट्टू तिवारी का। नगर परिपरिषद की लापरवाही का आलम यह है कि वार्डों मे यत्र तत्र कूडे का अंबार देखा जाता है । आज जहां श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर मे खुशी मनायी जा रही है , वहीं बक्सर शहर मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है । डोर-टू-डोर से सफाई का ढिढोरा पीटने वाला नगरपरिषद प्रभु श्रीरामोत्सव पर उदासीन व लापरवाह है।











