गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल, डीएम व एसपी ने किया अवलोकन!
राष्ट्रीय पर्वोत्सव की तैयारियां पहुंची अंतिम चरण मे
बीआरएन बक्सर– 26 जनवरी अर्थात गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारियां परवान चढ़ गई हैं। इस अवसर पर मुख्य समारोह किला मैदान में होगा, जिसमे समारोह की मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन के साथ ही परेड की सलामी ली जाएगी। तैयारियों को लेकर किला मैदान में चल रहे परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार को किया गया। जिसमें पांच प्लाटून के जवान फुल ड्रेस में शामिल होकर कदमताल मिलाए और रिहर्सल को विराम दिए। इससे पहले किला मैदान ग्राउंड पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व पुलिस कप्तान मनीष कुमार पहुंचे और फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किए।
19 जनवरी से रिहर्सल में शामिल तमाम प्लाटूनों को गणतंत्र दिवस से सम्बंधित परेड के गुर बताकर उनका क्षमता वर्धन किया जा रहा था। सार्जेंट मेजर उमेश चन्द्र की देखरेख में आयोजित रिहर्सल में पीटीसी, सैप, बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं जिला आर्म्ड पुलिस के पुरुष व महिला बटालियन हिस्सा ले रहे हैं। जिन्हें बतौर प्लाटून कमांडर अमन कुमार मिश्र द्वारा कदमताल, बूटों की थाप, तेज चल, बाजू शस्त्र व बगल शस्त्र आदि की बारीकियों के पाठ पढ़ाए जा रहे थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद परेड पूर्वाभ्यास में शामिल पुलिस के जवान पूरे जज्बे के साथ फाइनल रिहर्सल में शामिल हुए। दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 26 जनवरी को किला मैदान के अलावा समाहरणालय, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय व सभी थाना में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।