
पंचमुखी महावीर मंदिर स्थित आदर्श बाल विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस!
बीआरएन बक्सर।
पंचमुखी महावीर मन्दिर स्थित आदर्श बाल विद्यालय में 75 वा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर अविरल चौबे और डाॅ राजेश पान्डेय ने झंडोत्तोलन संयुक्त रूप से किया । अविरल चौबे ने अपने उद्बोधन मे बच्चों को अनुशासन एवम देश के प्रति समर्पण के भाव को रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने आगे कहा कि अगर देश को आगे बढाना है तो हम सभी को अनुशासित ढंग से एक होकर काम करना होगा । विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यदि हम संविधान मे लिखे कर्तव्यों का पालन निरन्तर समरसता से करते रहे तो तो हमारे सभी अधिकार स्वयं हमें प्राप्त हो जायेंगे। इनके लिए हमे किसी अन्य प्रयास की जरूरत नही है। अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए दूसरे के अधिकारों का सम्मान करना पडेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी रोहित मिश्रा की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर राहुल मिश्रा , शशिकान्त मिश्रा, माइकल पाण्डेय , रामू, जामवन्ती देवी, पूजा, प्रिति, निखिल, अरविन्द उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।