
पेट्रोल पंप मालिक को अपराधियों ने मारी गोली!
बीआरएन बक्सर। शहर के सोहनी पट्टी में पेट्रोल पंप व्यवसायी को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब वह दरवाजे पर खड़े थे। आनन फानन मे घायल व्यवसायी को इलाज के लिए गोलंबर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच अनुसंधान शुरु की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईपास रोड स्थित बाबा पेट्रोल पंप के मालिक देवव्रत उपाध्याय का घर सोहनी पट्टी में है। वह सोमवार के शाम अपने दरवाजे के पास खड़े थे। इसी बीच तीन -चार की संख्या में मुंह बांधकर आए अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। गोली व्यवसायी के पेट में लगी है। गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गये। वहीं फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया। अभी व्यवसायी की स्थिति में सुधार की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप व्यवसायी पर करीब एक माह पूर्व भी अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। उक्त मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली थी। तब व्यवसायी ने पुलिस को बताया था कि रंगदारी को लेकर उनके घर में प्रवेश कर गोली मारने का प्रयास किया गया था। हालांकि पुलिस ने तब मामले को गंभीरता से नहीं लिया था।
व्यवसायी ने कुछ लोगों पर अंदेशा जताया हैं। संदिग्ध आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।