♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पुलिस ने किया चोरी की घटना का उद्भेदन !

घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के साथ चोरी का सामान खरीदने वाला भी हुआ गिरफ्तार

बीआरएन  बक्सर।

धनसोई थानान्तर्गत करमा गांव में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का सामान खरीदने का आरोपी सासाराम निवासी संटू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए हुए बताया कि पिछले 19 जनवरी की रात्रि में धनसोई थानान्तर्गत करमा गांव के शेष मुनि कुमार की पत्नी हेमा कुमारी के घर मे अज्ञात डकैतों ने घातक हथियारों से लैस होकर घर मे प्रवेश किया और घर के सामानों के लेते गये। विरोध करने पर डकैतों ने हथियार से हेमा कुमारी के पति एवं सास को बुरी तरह जख्मी कर दिया और घर की अलमारी में रखे सभी जेवर एवं अन्य कीमती सामानों को अपने साथ लेते गये , जिसकी रपट धनसोई थाना मे लिखवाई गयी है।


एसपी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया । गठित टीम ने वैज्ञानिक तकनीकीय अनुसंधान करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी किया। छापेमारी के क्रम में उक्त कांड में शामिल कुल छह लोगों को राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम छितन डीहरा के पास से 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी के सामान खरीदने वाले साेने-चाँदी के दुकानदार संटु कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान टीम में शामिल डीएसपी धीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा, डीआईजी प्रभारी युसूफ अंसारी, धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह, इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, एसआई चंचल कुमार धनसोई थाना, शुभम राज के साथ धनसोई थाना के सशत्र बल शामिल रहे।


घटना में शामिल चोरों में रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कैड़ाडीह गांव के वेसिल खरवार की पत्नी मंजू देवी एवं पुत्र पिंटू कुमार, ढीवरा गांव के भदोल खरवार के पुत्र सुखारी खरवार एवं सत्या खरवार, अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के प्रेमचंद खरवार के पुत्र नितीश कुमार एवं रामप्रवेश खरवार के पुत्र गोलू कुमार के साथ सासाराम के आलमगंज इलाका के रामजनस सेठ के पुत्र संटू कुमार शामिल हैं,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इनके पास से चांदी का पायल 4, चांदी का विछिया 20, हाथ का कंगना 4, चांदी का अंगुठी 2, चांदी का लॉकेट 2, लोहे का छेनी 7, लोहे का सुमा 1, लोहे का हथौड़ा 1, चाकू 1, मोबाइल 1, लोहे का तावा 1, जिउतीया 1, साड़ी 7, शर्ट 3, पेचकश 2 एवं नगद 2000 रु बरामद किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000