उतरप्रदेश की टीम ने बिहार की टीम को 1-0 से दी शिकस्त
बीआरएन न्यूज, बक्सर।
जिले के खरहना पंचायत स्थित खरवनिया गांव के खेल मैदान में जय मां दुर्गा क्लब के तत्वाधान आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला शनिवार को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर एवं बिहार के बक्सर के बीच खेला गया। जिसमें यूपी के गाजीपुर की टीम ने बिहार के बक्सर की टीम को 1-0 से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी विक्रम सिंह एवं पूर्व उप मुखिया विनोद कुमार सिंह उर्फ डुगुरन यादव ने फीता जोड़ने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को किक मारकर मैच का उदघाटन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिले के चर्चित समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह के पुत्र विक्रम सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है बल्कि, गांव में छुपी प्रतिभा को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। बिहार एवं उत्तरप्रदेश के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में दोनों टीम के बीच हुई कांटे की टक्कर को करीब से देखकर खेलप्रेमियों ने खूब तालियां बजा कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। वहीं दूसरे हाफ में गाजीपुर की टीम ने एक गोल दाग बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रहा। इस दौरान अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों बीच पुरस्कार वितरण किया। टूर्नामेंट शुरू करने से पहले ट्रॉफी शील्ड को गाजे बाजे के साथ पूरे खरवनिया गांव में घुमाया गया। वही इस मैच के संयोजक भाजपा नेता राहुल सिंह एवं क्लब के अन्य सदस्यों के द्वारा सभी आगत अतिथियो को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया। वही इस मौके पर खरहना पंचायत के मुखिया जगलाल चौधरी, चिलहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, पूर्व उप मुखिया विनोद सिंह, मिठू पहलवान, ठेकेदार श्यामसुंदर प्रसाद, डबलू पाठक, चौकीदार अशोक सिंह, शिक्षक हरेंद्र कुमार, भुजंग भूषण, द्वारिका सिंह, सिद्धनाथ सिंह, सतीश सिंह, जयशंकर मिश्र, ग्लोरियस स्कूल के अमित यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।