
धनसोई में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप
बीआरएन (बक्सर):
स्थानीय बाजार के जंगलिया बाबा आश्रम के कंचन नदी पुल के नीचे नदी के पानी में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। और नवजात शिशु को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान सभी उस कलयुगी मां को कोस रहे थे जिसने शिशु को पोलथीन में पैक कर पानी में फेंक दिया था। वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजात शिशु का आज ही जन्म हुआ है, और शव देखने से ऐसा लग रहा हैं की जन्म देने के बाद किसी ने लोक लाज की वजह से नदी में फेंक दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वही ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हर कोई कलयुगी मां को कोस रहा था। वही थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।


अस्पताल का बोर्ड लगा कर डिलीवरी के नाम कराते हैं गर्भपात
धनसोई में झोला छाप चिकित्सकों की भरमार है। जो इस तरह की डिलीवरी के नाम पर गर्भपात कराते है। धनसोई बाजार के मध्य विद्यालय के पास, बन्नी तियरा रोड में बड़े बड़े बोर्ड लगा कर झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक खुले हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कभी भी जांच भी नहीं किया जाता हैं। वही इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जो भी बड़े बड़े बोर्ड लगा कर, बिना डिग्री सर्टिफिकेट लिए इस तरह के अवैध क्लिनिक का संचालन कर रहे है, वैसे क्लिनिक की जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।











