मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर समन्वय बैठक!
बीआरएन बक्सर। नावानगर प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय मे बीडीओ मनोज कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर संबद्ध विभाग के पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 5 फरवरी से 24फरवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर संबद्ध विभाग के पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जायेगी । मंगलवार के बैठक में बताया गया की मिशन परिवार विकास अभियान अंर्तगत 5 फरवरी से 11 फरवरी तक दंपति संपर्क पखवाड़ा एवम दिनांक 12 फरवरी से 24 फरवरी तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाना है।वहीं आमजन में जागरूकता लाने के लिए सारथी रथ के माध्यम से प्रखंड के सभी गांव में प्रचार प्रसार किया जाएगा।बैठक में बीसीएम तस्लीम,जीविका प्रबंधक सहित आशा फैसिलिटेटर एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।