
किसानों के धान का पैसा जायेगा उनके बैंक खाते मे!
किसानों से धान अधिप्राप्ति की हुई समीक्षा बैठक !

बीआरएन बक्सर।

जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24 में किसानों से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिला में 5301 किसानों से 49616.33 एम0टी0 धान की अधिप्राप्ति की गई है। किसानों को अधिप्राप्ति धान के विरूद्ध राशि का भुगतान 48 घंटे के अंदर उनके बैंक खाता में करने हेतु जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया। धान अधिप्राप्ति में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने के कारण जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर से स्पष्टीकरण की माँग की गई है। साथ ही धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान का मिलिंग के पश्चात सी0एम0आर0 जमा करने की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि अरवा सी0एम0आर0 3277 मैट्रिक टन एवं उसना सी0एम0आर0 6293 मैट्रिक टन राज्य खाद्य निगम बक्सर के गोदाम में जमा कर दिया गया है। साथ ही उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में धान की अधिप्राप्ति ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता , जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला सहकारिता पदाधिकारी , जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।













