
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को डीएम ने दिया स्टडी कीट !
बीआरएन बक्सर।
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा युवकों -युवतियों को जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में स्टडी किट समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में वितरित किया गया।
वितरण नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना अंतर्गत किया गया। यह योजना इसी वितीय वर्ष 2023-24 से प्रारम्भ की गई है। इस क्रम में आज जिला पदाधिकारी के द्वारा कुल 27 लाभार्थियों को स्टडी किट प्रदान किया गया। योजना का लाभ वैसे लाभार्थियों को दिया गया जो सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। वैसे अभ्यर्थी जो कमजोर वर्ग के हो यथा अनुसूचित जाति जनजाति, पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग, महिला जिनका नियोजनालय में निबंधन एक वर्ष पूर्व हो एवं जिनकी पारिवारिक आय 180000 अधिकतम हो को इसका लाभ दिया गया। स्टडी किट में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेत पुस्तकें, मानचित्र, नोटबुक, कलम इत्यादि दिया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि कुल 41 आवेदन स्टडी किट हेतु प्राप्त हुए थे।
स्टडी किट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों मे नितीश कुमार सिंह, शशि कांत कुमार, मुकेश कुमार, शकील अहमद, दुर्गेश कुमार, अशोक कुमार राम, पूजा कुमारी, अजीत कुमार प्रजापति, दीपक कुमार, चन्दन कुमार साह, बेबी कुमारी, सुशील कुमार, चिंता देवी, अश्विनी कुमार सैनी, अभिनंदन कुमार, किशन कुमार, स्मृति कुमारी, उज्मा अली, रिंकु कुमारी, शिव शंकर पाण्डेय, सूरज कुमार, गोविन्दा कुमार, विद्यावती कुमारी, चन्दा कुमारी, अभिषेक कुमार, शैलेष कुमार सिंह एवं निशा कुमारी है। कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, नियोजनालय के कर्मीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।