शराबी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल !
बीआरएन बक्सर। नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव निवासी राकेश कुमार द्वारा एक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि नामजद व्यक्ति सुरेंद्र साह प्रतिदिन शराब पीकर मेरे घर आते है।साथ ही शराब पीने के बाद मेरे घर वालों के साथ गाली गलौज और झगड़ा करते है।इस क्रम में रविवार को भी नामजद व्यक्ति द्वारा शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट किया गया इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने सुरेंद्र साह को गिरफ्तार कर सीएचसी नावानगर में मेडिकल कराया , जहां अल्कोहल की पुष्टि होने पर कोर्ट भेज दिया ।