
मोहन प्रकाश से बिहार कांग्रेस होगी मजबूत – डॉ मनोज पांडेय
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा एवं श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मार्गदर्शन में मोहन प्रकाश को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी नियुक्त किए जाने पर जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस को एक नए प्रभारी की जरूरत थी जो मोहन प्रकाश जैसे व्यक्ति को बनाकर शीर्ष नेतृत्व ने बिहार कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उचित कदम उठाया है । बिहार में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह और मोहन प्रकाश जी की जोड़ी कांग्रेस को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगी । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि कांग्रेस अपनी लड़ाई लड़ने के लिए मोहन प्रकाश को बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का प्रभारी बनाया है । बिहार में कांग्रेस मजबूत होकर रहेगी।
बधाई देने वालों में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि विनय सिंह, डॉ सत्येंद्र ओझा , संतोष उपाध्याय, कुंभकरण गोंड , अशोक लाल, मुन्ना पांडे , रोहित उपाध्याय, अभय मिश्रा, कंचन दुबे, भोला ओझा , त्रियोगी मिश्रा ,महेंद्र चौबे , दीपक पांडे, बब्बन तुरहा, वकील सिंह यादव , उपेंद्र ओझा, प्रकाश शर्मा , शमीम हाशमी , कमलकांत पाठक , युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ओझा, भारत यादव और अजय ओझा प्रमुख हैं ।
जिला कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की।