अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत…




बीआरएन न्यूज, बक्सर: धनसोई दिनारा मुख्य पथ पर सिकठी पुल के पास मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृत युवक की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के डिलीया टोला गांव निवासी जमुना चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक दिनारा क्षेत्र से मजदूरी कर वापस अपने गांव पैदल ही लौट रहा था। इसी दौरान तीव्र गति से आ रहे एक वाहन के चपेट में आ गया और वाहन का पहिए युवक का सिर कुचलते हुए तेजी के साथ दिनारा की तरफ भाग गया। देर शाम होने की वजह से वाहन चालक नहीं पकड़ा जा सका। घटना के कुछ देर बाद गुजर रहे राहगीरो एवं अन्य वाहन चालकों की सड़क पर जब नजर पड़ी तो त्वरित इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर धनसोई एवं दिनारा की पहुंच गई, लेकिन घटना स्थल दिनारा थाना क्षेत्र में होने की वजह से दिनारा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम अस्पताल भेज दिया गया।











