
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्डधारियों का बनेगा आयुष्यमान कार्ड
बीआरएन न्यूज, बक्सर: वैसे लोग, जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी सूची में शामिल नहीं है, जबकि उनका राशन कार्ड बना हुआ है, वैसे लाभुकों का अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्यमान कार्ड बनाया जायेगा। इस कार्य में तेजी लाने के लिए मंगलवार को राजपुर प्रखंड स्थित सभा कक्ष में प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली की विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती ने की। इस दौरान आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विभाग द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए एक एक ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति किया गया हैं। इस दौरान संबंधित पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता इनको सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड पर अंकित प्रत्येक सदस्यों को अपने साथ आधार कार्ड एव राशन कार्ड अपने साथ लाना होगा। चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक पीडीएस दुकानों पर उक्त कार्य किया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि कई पंचायतों से शिकायत आ रही है की कई पीडीएस दुकानदार पॉश मशीन लेकर दूसरे जन वितरण प्रणाली विक्रेता की हकमारी कर रहे हैं, ऐसा कतई नहीं करें, नही तो ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई किया जाएगा। वही आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मियों तथा लाभुकों को बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था भी करेंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद आयुष्मान कार्डधारक पांच लाख तक का कही भी मुफ्त इलाज करा सकते। वही इस मौके पर सच्चिदानंद उपाध्याय, जीतनरायण राम, नीतू देवी, मो. ताज, हरिहर सिंह, बीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।