बक्सर से होकर गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन !
बीआरएन बक्सर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ और पटना के बीच चलाने को लेकर तैयारी लगभग हो चुकी है। कोड ऑफ कंडक्ट के लागू होने से पहले इसका विधिवत शुभारंभ की सूचना है। बता दे कि यह ट्रेन लखनऊ से सुल्तानपुर होते हुए चलायी जाने वाली है। इसका ठहराव वाराणसी के बाद बक्सर और आरा में है। प्रभारी स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार के अनुसार चार मार्च को इसका ट्रायल भी किया गया। सुल्तानपुर से वाराणसी के रास्ते चलने वाली ट्रेन को अयोध्या से होकर चलाने की बात की जा रही है । अभी इस ट्रेन के शुभारंभ को लेकर आधिकारिक सूचना नही है ।