
अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने फांसी के फंदे से झूलकर गंवाई जान!



बीआरएन बक्सर । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौबीस घंटे के अंदर दो युवकों ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान गंवा दी। पहली घटना गुरूवार की रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव की है । पारिवारिक कलह से तंग आकर एक 38 वर्षीय युवक प्रफुल्ल सिंह ने आत्महत्या कर ली। उसका शव गमछे के फंदा से लटका हुआ था। औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ली और पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दी। मृतक कविन्द्र नाथ राय का 38 वर्षीय पुत्र था। इसकी पुष्टि करते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी घटना शुक्रवार की शाम डुमरांव के जंगल बाजार रोड की है, जहां एक युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। 28 वर्षीय मृतक राहुल कुमार जंगल बाजार रोड के उमेश प्रसाद का पुत्र था। जानकारी के अनुसार वह किसी बात से नाराज हो अपने घर में फांसी लगा लिया । प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने पुष्टि करते हुए बताई कि मामले की जांच की जा रही है।









