एकांकी जीवन जीने का संकल्प लेने वाले तलाकशुदा व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार ..
बीआरएन भभुआ । उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने एकांकी जीवन जीने का संकल्प लेने वाली तलाक शुदा महिला और उसके परिजनों द्वारा की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस अधीक्षक भभुआ कैमूर से रजिस्टर्ड आवेदन के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक भभुआ कैमूर एवं थाना नुआंव को भेजे गए रजिस्टर्ड आवेदन में पीड़ित व्यक्ति ने लिखा है कि भभुआ जिले के थाना नुआंव थाना अंतर्गत ग्राम गोडसरा के रहने वाले स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार वर्मा की पुत्री सोनाली वर्मा के साथ वर्ष 2024 में गहमर के कामाख्या मंदिर में दोनों पक्ष के रिश्तेदारों के समक्ष एक दूसरे को माला पहना कर एकांकी जीवन बिताने का संकल्प लिया गया था। उसी संकल्प के माला पहना कर घर लाने के दूसरे तीसरे दिन के बाद से ही की सोनाली वर्मा, और उसकी मां मंजू देवी एवं उसका भाई आशीष कुमार उर्फ भोला द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत मेरे घर के कीमती जेवर एवं अन्य सामानों की धीरे धीरे चोरी करना शुरू कर दिया गया जब मुझे सोनाली वर्मा एवं उनके मां मंजू देवी और भाई आशीष कुमार पर शक होने लगा तो मैंने सोनाली वर्मा से पूछा कि यह सब क्या हो रहा हैं, तो सोनाली वर्मा मेरे साथ उलझ गई और मारपीट पर उतारू हो गई। इसी दौरान मेरी तिजोरी से 5 लाख 88 हजार रुपए की चोरी हो गई, जिसका सारा रिकॉर्ड सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। पूछने पर सोनाली द्वारा बताया गया कि मेरे भईया आयेंगे तभी वह रुपए दूंगी।इस मामले को लेकर एकांकी जीवन जीने का संकल्प लेने वाले 51 वर्षीय तलाकशुदा अनिल कुमार वर्मा पिता स्व. योगेंद्र कुमार वर्मा वर्तमान पता क्वार्टर नं. 223/2 ब्लॉक 1 ग्राउंड फ्लोर केंद्राचल कालोनी जनपद प्रयागराज द्वारा पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से भी कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई हैं। ज्ञात हो कि पीड़ित व्यक्ति प्रयागराज मे अकाउंट सेक्शन में नौकरी करते हैं, वही पुलिस अधीक्षक भभुआ को भेजे गए आवेदन में पति ने लिखा है की उनसे पहले सोनाली वर्मा की शादी बिहार के बक्सर शहर के नालबंद टोली में रहने वाले एक युवक से हुई थी, इसी रवैए के कारण इसकी पहली शादी टूट गई और बाद में वर्ष 2019 में इसका तलाक हो गया। इसके परिजनों द्वारा सच्चाई को छिपाते हुए झूठ बोल कर मेरे साथ शादी कर किया गया हैं। बार बार बुलाने पर भी इसकी मां मंजू देवी एवं भाई आशीष कुमार नहीं आ रहे हैं। यही नहीं सोनाली वर्मा के भाई द्वारा आज तक तलाक़ का पेपर नही दिया गया।











