
कैम्ब्रिज के मैथेमेटिक्स शिक्षक के के ओझा ट्रक चालक की लापरवाही से हुए चोटिल ,… ट्रामा सेंटर रेफर !



बीआरएन बक्सर। प्रशासनिक लापरवाही के कारण गोलंबर क्षेत्र एक्सीडेंट का बडा जोन बन गया है । इन दिनों बक्सर से गुजरने वाले बेलगाम ट्रक मूली गाजर की तरह सडक किनारे चल रहे लोगों को कुचल दे रहे है ।मंगलवार की सुबह तकरीबन 7.30 बजे बेलगाम ट्रक ने विद्यालय जा रहे कैम्ब्रिज विद्यालय के शिक्षक के के ओझा की बाईक मे टक्कर मारने के बाद कुछ दुर तक घसीटता रहा । लोगों के हो हल्ला करने के पश्चात ट्रक छोडकर चालक मौके से फरार हो गया । ट्रक चालक की लापरवाही के चलते के के ओझा दुर्घटना के शिकार हो गये । इस दुर्घटना मे उन्हें शरीर के दायें तरफ गंभीर रूप से चोटें आयी है। उनका दायां हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है ।

बता दे कि कृष्णकांत ओझा का शिवपुरी मुहल्ला मे आवास है । वह कैम्ब्रिज विद्यालय मे मैथेमेटिक्स के शिक्षक हैं। हमेशा की तरह श्री ओझा विद्यालय जाने के लिए एक और शिक्षक के साथ सुबह मे निकले थे । ज्योंही गोलंबर के पास पहुंचे बेलगाम ट्रक ने उनके बाइक को धक्का मार दिया। जिसमे दोनों शिक्षक घायल हो गये । लोगों ने उन्हें आनन फानन मे नजदीक स्थित नर्सिंग होम मे पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए परिजन ट्रामा सेंटर वाराणसी लेते गये है।











